बंजारा पवित्र बाइबिल
बोलो बंजारा टीम को यह गौरव है कि हम परमेश्वर का वचन बंजारा लोगों तक उनकी अपनी मातृभाषा में पहुँचा रहे हैं। हम वर्तमान में संपूर्ण बंजारा बाइबल, अनुवादित वचनों और दैनिक बाइबल पदों की तैयारी कर रहे हैं, जो बहुत जल्द इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि बंजारा समुदाय परमेश्वर के वचन को अपनी भाषा में पढ़ सके, समझ सके और अपने जीवन में उसका पालन कर सके। इसके माध्यम से हम प्रार्थना करते हैं कि वे आत्मिक शक्ति, प्रेरणा और दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त करें।
जुड़े रहें — संपूर्ण बंजारा बाइबल शीघ्र ही यहीं उपलब्ध होगी।